Home उत्तराखंड उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव।

उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव।

1061
SHARE

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 439 नए मामले सामने आए है, वहीं इस दौरान 217 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। वहीं इस दौरान 04 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:30 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 10886 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 4020 एक्टिव केस हैं। वहीं 6687 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 140 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

कोरोना वायरस की चपेट में अब आम हो या खास सभी आ रहे हैं, उत्तराखंड में पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे तिलक राज बेहड भी अब कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं, उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। साथ ही देहरादून व रूद्रपुर में संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने और अपनी जांच करवाने की अपील की है।

आज देहरादून से लौटने के बाद बुखार आने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।मेरा अनुरोध है कि देहरादून…

Posted by Tilak Raj Behar on Wednesday, August 12, 2020