Home उत्तराखंड उत्तराखंड बोर्ड ने पहले बांट दिए गलती वाले अंकपत्र, अब मंगवा रहा...

उत्तराखंड बोर्ड ने पहले बांट दिए गलती वाले अंकपत्र, अब मंगवा रहा वापस।

1034
SHARE

उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को त्रुटिपूर्ण मार्कशीट और प्रमाण पत्र बांट दिए। मामले की जानकारी पर अब बोर्ड इन्हें स्कूलों से वापस मंगवा रहा है। उत्तराखंड बोर्ड की सचिव अनीता तिवारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्कूलों से त्रुटिपूर्ण प्रमाण पत्र खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त कर उन्हें बोर्ड कार्यालय को भेजें। वहीं प्रिंसिपलों को निर्देशित करें कि किसी भी स्थिति में एक भी परीक्षार्थी को प्रमाण पत्र जारी ना हो ऐसा हुआ तो इसके लिए प्रिंसिपल जिम्मेदार होंगे। बोर्ड की ओर से छात्र-छात्राओं को नई मार्कशीट और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। बताया गया कि हाई स्कूल के छात्रों के भाषा विषय के तहत द्वितीय भाषा और अतिरिक्त विषय की परिभाषा का कोड मार्कशीट में और प्रमाण पत्र पर गलत चढ़ा दिया है, अब तक लाखों छात्र छात्राओं को मार्कशीट और प्रमाण पत्र बांट दिए गए हैं।