Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड में अफसरों के तबादलों का खेल जारी, पढ़ें लिस्ट

उत्तराखंड में अफसरों के तबादलों का खेल जारी, पढ़ें लिस्ट

960
SHARE
सरकार ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 25 आईएएस अफसरों के साथ 9 पीसीएस और तीन सचिवालय सेवा के अफसरों के विभागीय प्रभार बदल दिए हैं। पांच जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी और चंपावत के  जिलाधिकारी भी बदले गए हैं। देहरादून जिले के डीएम एसए मुरुगेशन की जगह अब सी रविशंकर को पदभार दिया गया है। रविशंकर प्रबंध निदेशक सिडकुल के पद पर तैनात थे।

जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत को हटाकर मेलाधिकारी हरिद्वार के पद पर तैनात किया है। दीपक की जगह दीपेंद्र चौधरी डीएम हरिद्वार होंगे। दीपेंद्र नवीन तैनाती से पहले डीजी सूचना और आबकारी आयुक्त थे। जिलाधिकारी टिहरी सोनिका को हटाकर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम को डीएम बनाया है, जबकि सोनिका को प्रबंध निदेशक सिडकुल, अपर सचिव पर्यटन, नागरिक उड्डयन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद तथा एसीईओ यूकाडा बनाया गया है। इसके अलावा आयुक्त गढ़वाल बीवीआरसी पुरुषोत्तम की जगह पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। पुरुषोत्तम केंद्र में मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के निजी सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं।

कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर से जारी तबादला आदेशों के तहत अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, कार्मिक एवं सतर्कता, सामान्य प्रशासन और अवस्थापना आयुक्त राधा रतूड़ी से महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास हटाकर उन्हें सचिवालय प्रशासन का जिम्मा दिया है। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, उद्योग, राजकीय मुद्रणालय मनीषा पंवार से जलागम तथा मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का प्रभार सचिव लघु सिंचाई तथा सिंचाई भूपेंद्र कौर औलख को दिया है। सचिव औलख से खेल एवं युवा कल्याण का प्रभार हटाकर प्रभारी सचिव ब्रिजेश संत को दिया है।

संत निदेशक खेल एवं युवा कल्याण भी रहेंगे, जबकि उनसे खनन विभाग का प्रभार हटा लिया गया है। सचिव पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, दुग्ध एवं दुग्ध विकास और विद्यालयी शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम को कृषि शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन और उद्यान विभाग का प्रभार दिया है। स्टडी लीव पर विदेश जा रहे सचिव डी सेंथिल पांडियन से उनके सभी विभाग कृषि, उद्यान, पंचायती राज, गन्ना एवं चीनी हटा लिये हैं। पहले से कई विभागों का जिम्मा देख रहे सचिव पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति, सूचना, नागरिक उड्डयन, सीईओ पर्यटन विकास परिषद तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा दिलीप जावलकर को गढ़वाल आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सचिव वित्त, महानिरीक्षक निबंधन एवं आयुक्त कर सौजन्य को सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग का जिम्मा दिया गया है। सचिव ग्रामीण अभियंत्रण तथा श्रम हरबंस सिंह चुघ को गन्ना चीनी विभाग दिया है। प्रभारी सचिव पुनर्गठन, जनगणना, कौशल विकास एवं सेवायोजन डा. रंजीत कुमार सिन्हा को पंचायती राज तथा मुख्य परियोजना निदेशक सीपीडी बनाया गया है। डीएम देहरादून एसए मुरुगेशन को प्रभारी सचिव के तौर पर आपदा प्रबंधन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य आपदा प्राधिकरण सहित कुछ अन्य प्रभार दिए गए हैं।

अपर सचिव शहरी विकास, आईटी, परियोजना निदेशक एडीबी से शहरी विकास और निदेशक शहरी विकास का प्रभार हटाकर जनगणना, हिंदी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान का चार्ज दिया है। स्टडी लीव पर विदेश जा रहे अपर सचिव आर राजेश कुमार से भी उनके सभी विभागों का प्रभार हटा दिया है। अपर सचिव आबकारी, पंचायती राज, परिवहन, निदेशक पंचायती राज हरि चंद्र सेमवाल से परिवहन का प्रभार हटा दिया है। अपर सचिव राजस्व बाल मयंक मिश्रा से पशु पालन एवं मत्स्य, श्रम तथा निबंधक सहकारिता का चार्ज हटाकर सदस्य न्यायिक उत्तराखंड राजस्व परिषद बनाया है। डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर तथा नगर आयुक्त हिमांशु खुराना से नगर आयुक्त काशीपुर का चार्ज हटा दिया है।

डीएम नैनीताल, चंपावत भी बदले 
जिलाधिकारी नैनीताल तथा अपर आयुक्त राजस्व परिषद विनोद कुमार सुमन को अपर सचिव शहरी विकास, सचिवालय प्रशासन और निदेशक शहरी विकास का प्रभार दिया है। उनकी जगह सविन बंसल डीएम नैनीताल होंगे। बंसल इससे पहले अपर सचिव वित्त, लोक निर्माण, आपदा प्रबंधन, निदेशक आडिट, निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं थे। जिलाधिकारी चंपावत रणवीर सिंह चौहान की जगह सुरेंद्र नारायण पांडेय को चार्ज दिया है। चौहान को आयुक्त आबकारी, अपर सचिव परिवहन तथा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन का चार्ज दिया है।

पीसीएस अफसरों के प्रभार बदले
अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री सहित कई विभागों का प्रभार देख रहे मेहरबान सिंह बिष्ट को महानिदेशक सूचना का चार्ज भी दे दिया है। अपर सचिव बंशीधर तिवारी से राज्य संपत्ति और राज्य संपत्ति अधिकारी का प्रभार हटाकर उन्हें उपाध्यक्ष जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर तथा नगर आयुक्त काशीपुर बनाया गया है। उनके पास संयुक्त मुख्य प्रशासक आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का चार्ज यथावत रहेगा। देव कृष्ण तिवारी को  उपाध्यक्ष जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर तथा नगर आयुक्त काशीपुर पद से हटाकर शासन में अपर सचिव पशुपालन एवं मत्स्य का चार्ज दिया है।

अपर सचिव उद्योग उमेश नारायण को श्रम एवं निबंधक सहकारिता का चार्ज भी दिया है। प्रताप सिंह शाह को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन तथा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शूगर फेडरेशन का चार्ज दिया गया है। उपाध्यक्ष हरिद्वार विकास प्राधिकरण आलोक कुमार पांडेय से नगर आयुक्त हरिद्वार का चार्ज हटाकर संयुक्त मुख्य प्रशासक आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण दिया गया है। संयुक्त सचिव लोक सेवा आयोग उदय सिंह राणा को नगर आयुक्त हरिद्वार का चार्ज भी दे दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल, पंतनगर और सितारगंज परितोष वर्मा को उपनिदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर का चार्ज भी दे दिया है। डिप्टी कलेक्टर नैनीताल अनिल कुमार चन्याल को डिप्टी कलेक्टर चमोली पद पर स्थानांतरित किया गया है।

सचिवालय सेवा के तीन अफसरों का बदला प्रभार 
अपर सचिव सैनिक कल्याण, गन्ना चीनी, मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग को राज्य संपत्ति तथा राज्य संपत्ति अधिकारी का प्रभार भी दिया गया है। अपर सचिव बीआर टम्टा से भाषा, जनगणना, सचिव हिंदी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान का प्रभार हटा दिया है। अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा निदेशक जनजाति निदेशालय सुरेश चंद्र जोशी को भाषा विभाग का प्रभार भी दिया गया है।