Home उत्तराखंड उत्तराखंड- पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

उत्तराखंड- पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

668
SHARE
uttarakhand-once-again-earthquake-india-nepal-border-center

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में देर रात भूकंप के झटके महसूस किये गए। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि भूकंप 3 बजकर 10 मिनट पर आया,  रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.6 रही।

मंगलवार को सुबह हरिद्वार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र बहादराबाद ब्लॉक के औरंगाबाद क्षेत्र का डालूवाला कलां गांव था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई, हालांकि उससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

भूकंप के दृष्टिकोण से उत्तराखंड भी संवेदनशील माना जाता है। कुछ समय पहले वैज्ञानिकों ने हिमालय क्षेत्र में बड़े भूकंप की आशंका व्यक्त की थी और कहा था कि हिमालय पर्वत शृंखला में सिलसिलेवार भूकंपों के साथ बड़ा भूकंप कभी भी आ सकता है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर आठ या उससे भी अधिक हो सकती है।

वैज्ञानिकों का दावा है कि हिमालय के आसपास घनी आबादी वाले देशों में इससे भारी तबाही मच सकती है। हालांकि ये भूकंप कब आएंगे इसका अनुमान फिलहाल नहीं लगाया गया है। वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले 100 साल में इनके आने की आशंका है।