Home अंतर्राष्ट्रीय अंडर-19 वर्ल्ड कप आज होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला।

अंडर-19 वर्ल्ड कप आज होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला।

854
SHARE

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में चार बार की चैम्पियन भारतीय टीम आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी। दोनों टीमें सेमीफाइनल तक की राह में अपराजेय रही है। भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया। आज  जब दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी तो उस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी होगीं।

भारत और पाकिस्तान के बीच अकसर कड़ा मुकाबला होता है, और अंडर 19 वर्ल्ड कप का इतिहास भी कुछ ऐसा ही रहा है। अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 4 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं और 5 में पाकिस्तानी टीम को जीत मिली है। वैसे पाकिस्तान की टीम पिछले तीन वर्ल्ड कप में भारत को हरा नहीं पाई है, पाकिस्तान ने भारत को आखिरी बार साल 2010 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में 2 विकेट से मात दी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने 2012 के क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, 2014 वर्ल्ड कप में भारत ने 40 रनों से मैच जीता. इसके बाद साल 2018 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने एक तरफा अंदाज में 203 रनों से मैच जीता था।

हालांकि इस बड़े मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम वेबसाइट एक्यू वेदर के मुताबिक मैच के दौरान बारिश हो सकती है। बारिश की आशंका दिनभर बनी रहेगी। खासकर दोपहर एक से 3 बजे के बीच बारिश होनी तय मानी जा रही है, अगर पोचेफ्स्ट्रूम में बारिश होती है तो मैच के ओवर कम किये जा सकते हैं। इतने अहम मैच में अगर बारिश होती है, तो मैच किसी के भी हाथ से बाहर हो सकता है। अगर कोई टीम पहले बल्लेबाजी करती है और अगर दूसरी पारी में बारिश होती है तो डीआरएस के नियम से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है।