Home अपना उत्तराखंड त्योहार पर आपसी भाईचारा बनाए रखें…

त्योहार पर आपसी भाईचारा बनाए रखें…

1179
SHARE

रुद्रपुर : कोतवाली परिसर में बकरीद को लेकर अमन कमेटी की आयोजित बैठक एसडीएम मुक्ता मिश्रा और सीओ सिटी हिमांशु शाह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अधिकारियों ने त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा और सफाई के साथ बिजली की व्यवस्था को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में एसडीएम ने कहा कि जो भी त्योहार मनाये जाते है वह भाई चारे के साथ मनाये जाते हंै। उन्होंने आपस में मिल कर मनाने की बात कही। इसके साथ ही कहा कि कुर्बानी खुले में नहीं होगी और निर्धारित जगहों पर ही कुर्बानी होगी। कोर्ट के आदेशों की अवहेलना नहीं होनी चाहिये। सीओ ने कहा कि गौमांस बेचते पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। पुलिस कोर्ट के आदेश का पालन करायेगी। सीओ ने अधीनस्थों को बकरीद पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि जहां जहां मस्जिदें हो, वहां पर पुलिस तैनात रहेगी। बैठक में कोतवाल केसी भट्ट, एसएसआई बीसी जोशी, चौकी प्रभारी रम्पुरा सतीश कापड़ी, एसआई सुधाकर जोशी, एसआई विपिन जोशी समेत जाहिद रजा रिजवी, मौलाना इमाउद्दीन, नदीम खां, अरशद खां, बाबू खां, डा. हबीब, सोनू खान, अबरार अहमद, अशरफ अली, हाजी सराफत, कमर खां, जकी रजा, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष महेन्द्री शर्मा, पार्षद मोहन खेड़ा, बिट्टू मिश्रा, राम किशन, शंकर मेहरा, भुवन गुप्ता, बिट्टू शर्मा विपिन आदि मौजूद रहे।

यहां कोतवाली में आयोजित अमन कमेटी की बैठक के दौरान विहिप के अध्यक्ष बिट्टू शर्मा ने पुलिस और जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। उनका कहना था कि हिन्दुओं के त्योहार पर प्रशासन या पुलिस इस तरह की बैठक करने की जहमत करता। आपस में बांटने का काम किया जाता है। बिट्टू ने कहा कि कांवड़ मेला चल रहा है, किच्छा रोड पर सफाई व्यवस्था या सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। किच्छा रोड ट्रंचिंग ग्राउंड स्थान पर एक तरफ की रोड बंद है। इससे कांवड़ लेकर जाने वालों के साथ दुर्घटना की आशंका रहती है। बिट्टू ने कहा कि कोर्ट के कड़े निर्देश हैं खुले में कोई कुर्बानी होगी, इसका आज तक पुलिस या प्रशासन पालन नहीं करा पाया।