Home खास ख़बर बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात...

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और असम सरकारों से मांगा जवाब।

561
SHARE

देश में कोरोना की खराब स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सभी राज्यों से अपने यहां कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। नवंबर में कोविड-19 के मामलों में तेजी आने के बाद से कोर्ट ने दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और असम सरकारों से वहां की ताजा स्थिति के संबंध में हलफनामा मांगा है और पूछा है कि वे महामारी पर रोकथाम के लिए क्या कदम उठा रहे हैं ?

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और गुजरात जैसी जगहों पर संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की। कोर्ट ने कहा कि गुजरात में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।

जस्टिस अशोक भूषण की अगुवाई वाली बेंच ने दिल्ली सरकार के वकील एडिशनल सॉलिसिटर संजय जैन से कहा, दिल्ली में हालत बिगड़ रहे हैं। खासकर नवंबर महीने में आप एक स्टेटस रिपोर्ट फाइल करके बताएं कि क्या कदम उठाए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के शवों के सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई कर रहा है। मामले की अगली तारीख शुक्रवार को तय की गई है।