Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड का जवान अरूणांचल प्रदेश में शहीद, अप्रैल 2021 में होना था...

उत्तराखण्ड का जवान अरूणांचल प्रदेश में शहीद, अप्रैल 2021 में होना था रिटायर।

1016
SHARE
photo- social media
देश व उत्तराखण्ड के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड निवासी कुमाऊं रेजीमेंट के हवलदार मुकेश कुमार ड्यूटी के दौरान अरूणांचल प्रदेश में शहीद हो गए हैं। उनके शहादत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक उनके आवास काशीपुर लाए जाने की संभावना है। 9 कुमाऊं रेजीमेंट में हवलदार मुकेश कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना डिलारी के रहने वाले थे। मुकेश पिछले 10 सालों से काशीपुर के ग्राम नंदरामपुर में मकान बनाकर रह रहे थे इसी गांव में उनकी ससुराल भी बताई जा रही है।
मुकेश कुमार पिछले 3 साल से अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला इलाके में तैनात थे। रविवार को यूनिट ने उनके परिवार को शहादत की सूचना दी, शहादत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, और पूरे गांव में मातम छा गया। चार माह बाद अप्रैल 2021 में रिटायर होने वाले थे। शहीद जवान मुकेश के परिवार में पत्नी नीलम और दो बेटे विशाल और ऋषभ हैं, मुकेश के पिता ओमप्रकाश भी रानीखेत कैंट छावनी से सेवानिवृत्त हुए थे और 3 साल पूर्व उनका निधन हो गया था।