Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा राज्यपाल ने किया रानीखेत के प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार, माता झूला देवी...

राज्यपाल ने किया रानीखेत के प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार, माता झूला देवी व बाबा हैडाखान का लिया आशीर्वाद।

579
SHARE

रानीखेत भ्रमण के दौरान माननीय राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रसिद्ध झूला देवी मंदिर पहुंच कर मंदिर में पूजा अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद राज्यपाल ने चिलियानौला स्थित हैड़ाखान बाबा मंदिर में पहुंचकर मंदिर के दर्शन किए और बाबा हैड़ाखान का आर्शीवाद लिया। इसके बाद उन्होंने श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एवं रिसर्च हॉस्पिटल का भ्रमण कर वहां के पदाधिकारियों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और कहा कि चिकित्सालय द्वारा आम जनमानस को जो सुविधायें दी जा रही है वह सराहनीय है।

राज्यपाल ने कहा कि वह इस क्षेत्र में आकर काफी अभिभूत महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह लगभग 35 वर्ष पूर्व रानीखेत क्षेत्र में आई थी उसके बाद आज यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि रानीखेत क्षेत्र अपने आप में सौंदर्य से परिपूर्ण है, पर्यटन के क्षेत्र में इसका नाम देश व विदेश में लिया जाता है। राज्यपाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनपद में पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है।