Home उत्तराखंड नाइट कर्फ्यू में सरकार ने दी थोड़ी राहत…

नाइट कर्फ्यू में सरकार ने दी थोड़ी राहत…

458
SHARE

राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैबिनेट ने राजधानी देहरादून में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था, कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू किया गया है। लेकिन अब नवरात्र, विवाह समारोहों तथा रमजान को देखते हुए सरकार ने इस में कुछ राहत दी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नवरात्र, विवाह समारोहों तथा रमजान पाक को देखते हुए, आमजन की सुविधा के लिए रात्रि कर्फ्यू को रात 10 बजे की बजाय रात 10:30 बजे से लागू करने के निर्देश दिये हैं। ये उन्हीं स्थानो के लिये है जहां पहले से रात्रि कर्फ्यू लागू है।

हालांकि नाइट कर्फ्यू के दौरान चिकित्सा, आवश्यक सेवाओं फल, सब्जी, दूध, गैस के वाहनों को आवागमन में छूट दी गई है। वहीं पेट्रोल पंप व मेडिकल स्टोर पूरे समय खुले रहेंगे।

मुख्यमंत्री जी ने जनता से अनुरोध किया है कि कोविड-19 से सम्बंधित नियमों का पालन करें। मुख्यमंत्री ने समस्त ज़िला अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देशित किया है कि कोविड से सम्बंधित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं।