Home उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद को मिला नर्सों की भर्ती करने का अधिकार, प्रदेश...

प्राविधिक शिक्षा परिषद को मिला नर्सों की भर्ती करने का अधिकार, प्रदेश में जल्द होगी 1400 से अधिक पदों पर नर्सों की भर्ती।

768
SHARE
file photo

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्सों की भर्ती प्रक्रिया में अब तेजी आएगी। सरकार ने प्राविधिक शिक्षा परिषद को नर्सों की भर्ती करने का अधिकार दे दिया है। उत्तराखंड नर्सिंग भर्ती संशोधित नियमावली को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इंडियन पब्लिक हैल्थ स्टैंडर्ड के मानकों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में 1400 से अधिक पदों पर नर्सों की भर्ती की जानी है। कोरोना संक्रमण और अगले साल कुंभ को देखते हुए विभाग को स्टाफ नर्सों की आवश्यकता है। अभी तक चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से नर्सों की भर्ती की जाती थी लेकिन बोर्ड के पास 766 डॉक्टरों, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट पदों की भर्ती का दबाव है, नर्सों की समय पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने से बोर्ड ने हाथ खड़े कर दिए थे। जिसके बाद अब सरकार ने नर्सिंग भर्ती संशोधित नियमावली को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जल्द नर्सों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।