Home उत्तराखंड सेना दिवस – उत्तराखण्ड़ सरकार सैनिकों के सम्मान में देहरादून में बनाएगी...

सेना दिवस – उत्तराखण्ड़ सरकार सैनिकों के सम्मान में देहरादून में बनाएगी शौर्य स्थल।

884
SHARE
प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस के रुप मनाया जाता है। लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में सेना दिवस मनाया जाता है। उन्होंने 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश राज के समय के भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय फ्रांसिस बुचर से यह पदभार ग्रहण किया था।
यह दिन सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों और अन्य आधिकारिक कार्यक्रमों के साथ सभी सेना मुख्यालयों में मनाया जाता है। इस दिन उन सभी बहादुर सेनानियों को सलामी भी दी जाती है, जिन्होंने अपने देश और लोगों की सलामती के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया।

उत्तराखण्ड़ के लिए सेना दिवस खास मायने रखता है, क्योंकि देश की सेना में हर 100वां सैनिक उत्तराखंड का है। आजादी से पहले हो या बाद में, उत्तराखंड का नाम हमेशा सेना के गौरव से जुड़ा रहा है। आलम यह है कि हर साल उत्तराखंड के करीब नौ हजार युवा सेना में शामिल होते हैं।
उत्तराखण्ड़ सरकार भी राज्य का गौरव बढ़ाने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। सरकार सैनिकों के सम्मान में देहरादून में शौर्य स्थल बनाएगी जिसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून में शौर्य स्थल बनाने के लिए जल्द भूमि चयनित करने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में शौर्य स्थल की स्थापना के संबंध में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में भव्य शौर्य स्थल बनाया जाएगा। जिसमें प्रदेश के वीर जवानों की वीरता की झलक देखने को मिलेगी।मुख्यमंत्री ने राजस्व, सैनिक कल्याण और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शौर्य स्थल के लिए जल्द स्थान चयनित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन विभाग स्थान चयन की रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। शौर्य धाम के लिए चयनित जगह पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था अलग से की जाएगी।