Home उत्तराखंड पेंशनरों को सरकार ने दी बड़ी राहत।

पेंशनरों को सरकार ने दी बड़ी राहत।

1142
SHARE

उत्तराखंड शासन ने प्रदेश के पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की छूट को सितंबर 2020 तक बढ़ा दिया है। सचिव अमित सिंह नेगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि 25 जून 2014 के आदेश के द्वारा राज्य सरकार के पेंशनरों को सेवानिवृत्ति के माह में एवं पारिवारिक पेंशनरों को पारिवारिक पेंशन अनुमन्य होने के 1 वर्ष में एक बार सत्यापन कराए जाने की व्यवस्था है। शासन ने वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र कोषागारों एवं उप कोषागार में प्रस्तुत किए जाने में शिथिलता बरतते हुए यह छूट सितंबर 2020 तक बढ़ाए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। गौरतलब है कि शासन ने पारिवारिक पेंशन धारकों को अपना जीवन प्रमाण पत्र कोषागारों में जुलाई माह तक जमा कराने की पूर्व में छूट प्रदान की थी लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब सितंबर माह तक पेंशन धारक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।