Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में बड़ रहा गुलदार का आतंक ; तीन दिन में हुई...

रुद्रप्रयाग में बड़ रहा गुलदार का आतंक ; तीन दिन में हुई दो घटना, लोगों में दहशत..

1531
SHARE

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह रुद्रप्रयाग में गुलदार ने एक महिला को निवाला बना लिया।जानकारी के मुताबिक जिले के जखोली ब्लॉक के बांसी-भरदार गांव में आज सुबह एक 32 वर्षीय महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। तीन दिन में यह दूसरी घटना है। ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की है।

सुधा देवी पत्नी भगत सिंह घास लेने के लिए जंगल गई थी, जहां गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया।इस से पहले छह नवंबर को भरदार क्षेत्र के सतनी गांव में 54 वर्षीय मदन सिंह को गुलदार ने निवाला बनाया था।

रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लाक के सतनी गांव में जंगल घास लेने गए एक व्यक्ति को गुलदार ने मार डाला। इस घटना से ग्रामीणों में भय और जिला प्रशासन व वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की।

सतनी भरदार निवासी मदन सिंह बिष्ट (55) सुबह गाड़पार तोक में घास लेने गए थे। इसी दौरान जंगल में घात लगाए बैठे गुलदार ने मदन सिंह पर हमला कर उन्हें मार डाला। जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोज की। जब परिजन जंगल पहुंचे तो वहां मदन सिंह का शव पड़ा था और भीड़ को आता देख गुलदार जंगल की ओर भाग गया।

ग्रामीणों की सूचना पर जिला प्रशासन और वन विभाग गांव पहुंचा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा डिमरी एवं पंचम सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र में गुलदार का आतंक है, जिसकी जानकारी पहले ही वन विभाग को दी गई थी, लेकिन वन विभाग की ओर से सुरक्षा के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने जल्द क्षेत्र में आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के रूप में मुआवजा राशि देने की मांग की।