Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा रानीखेत- सेना भर्ती में शामिल होने आए 3 युवक निकले कोरोना पॉजिटिव।

रानीखेत- सेना भर्ती में शामिल होने आए 3 युवक निकले कोरोना पॉजिटिव।

858
SHARE

कोरोना संक्रमण का असर सेना भर्ती रैलियों पर भी पड़ने लगा है। पहले कोटद्वार में चल रही भर्ती में 10 कोरोना पॉजिटिव युवक पहुंच गए थे, तो वहीं अब रानीखेत में सोमवार से आयोजित होने जा रही कोटा भर्ती से पहले भी तीन युवा रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक युवक शनिवार को तो दो युवक रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

आर्मी भर्ती में शामिल होने जा रहे युवाओं के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है। जिससे रानीखेत के राजकीय चिकित्सालय में भी कोविड जांच के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड रही है। इसी जांच के दौरान अब तक तीन युवा कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिनमें से एक युवक को आइसोलेट किया गया है, जबकि दो अन्य अपने निजी वाहनों से वापस घर चले गए हैं।

केआरसी रानीखेत में पहले दिन सोमवार को पिथौरागढ़, चम्पावत और बागेश्वर जिलों के सैन्य आश्रित नौजवानों की भर्ती होनी है। भर्ती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवा रानीखेत पहुंच चुके हैं।