Home खास ख़बर राजकोट वनडे जीतने के बाद विराट कोहली ने किसको कहा मल्टी डायमेंशनल...

राजकोट वनडे जीतने के बाद विराट कोहली ने किसको कहा मल्टी डायमेंशनल प्लेयर ?

506
SHARE

राजकोट में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली जीत के बाद लोकेश राहुल के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने राहुल की तारीफ करते हुए उन्हें मल्टी डायमेंशनल प्लेयर कहा। साथ ही कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर यह उनकी बेस्ट पारी है। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर भारत ने शुक्रवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। केएल राहुल को उनकी शानदारी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। मैच में केएल राहुल ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 80 रनों की जबरदस्त पारी खेली। मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा, हम सोशल मीडिया के दौर में रहते हैं और यहां पर पैनिक बटन बहुत जल्द ही दबा दिया जाता है। आपके लिए यह पता करना बहुत जरूरी है कि आपके लिए मैदान पर सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी होगी। जब आप लोकेश राहुल को आज बल्लेबाजी करते देखते हो तो उस जैसे खिलाड़ी को बाहर करना मुश्किल है।