Home अपना उत्तराखंड नैनीताल रामनगर – राजस्थान से नैनीताल घूमने आए स्कूली बच्चों की बस पलटी,...

रामनगर – राजस्थान से नैनीताल घूमने आए स्कूली बच्चों की बस पलटी, नौ बच्चे घायल।

578
SHARE

रामनगर स्कूली बच्चों से भरी एक बस बैलपड़ाव के समीप पुरानी पुलिस चौकी के सामने पलटने से दर्जन भर स्कूली बच्चे चोटिल हो गये। स्कूल बस माहेश्वरी पब्लिक स्कूल राजस्थान के नागौर जिले की है, बस में 31 बच्चे समेत 4 शिक्षक सवार थे। राजस्थान से उत्तराखण्ड टूर पर आए स्कूली बच्चे नैनीताल के बाद हरिद्वार जा रहे थे। बैलपड़ाव के समीप बस पलटने पर बच्चों की चीख-पुकार मचने पर स्थानीय लोग बस के पास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बस में फंसे घायल बच्चों को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए रामनगर सरकारी चिकित्सालय लाया गया। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। बस दुर्घटना में 9 बच्चे और 1 शिक्षक घायल हुए है, जिसमें गंभीर रूप से 6 घायलों को ईलाज के लिए हायर सेंटर रैफर किया गया है। वहीं बैलपड़ाव पुलिस चौकी के प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि सड़क किनारे बस का टायर गड्ढे में धसने से यह हादसा हुआ है। कुछ दिनों पूर्व रुद्रपुर से गर्जिया टूर पर आए स्कूली बच्चों की बस भी पलट गई थी।