Home अपना उत्तराखंड राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आइआइटी रुड़की के दीक्षा समारोह में करेंगे शिरकत…

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आइआइटी रुड़की के दीक्षा समारोह में करेंगे शिरकत…

912
SHARE

हरिद्वार : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को एक दिवसीय यात्रा में हरिद्वार आएंगे। राष्ट्रपति सबसे पहले आइआइटी रुड़की में होने वाले दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इसके बाद वे कनखल के हरिहर आश्रम में निजी धार्मिक कार्यक्रम में सपरिवार हिस्सा लेंगे।

शुक्रवार को आइआइटी रुड़की में दीक्षा समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह रुड़की पहुंचेंगे। समारोह में नौ छात्र-छात्रओं को मेडल दिए जाएंगे। समारोह में राष्ट्रपति के अलावा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।

 

आइआइटी में कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दीक्षा समारोह के बाद राष्ट्रपति हरिद्वार आएंगे। यहां वे कनखल के हरिहर आश्रम में एक निजी धार्मिक कार्यक्रम में सपरिवार हिस्सा लेंगे। इस दौरान आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद भी मौजूद रहेंगे। शुक्रवार को डीजी कानून और व्यवस्था अशोक कुमार, जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार और एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।