Home खास ख़बर प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की।

957
SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस योजना की शुरुआत की, बिहार के खगडिया जिले के तेलिहार गांव से इस योजना की शुरुआत की गई। वीडियो कांफ्रेसिंग में बिहार के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। योजना का मकसद लॉकडाउन के दौरान शहरों से गांवों में लौटे लोगों को अपने जिले में रोजगार देना है। इस योजना के तहत 6 राज्यों के 116 जिलों में 125 दिन काम मिलेगा,जिससे प्रवासी मजदूूरों के सामने आया रोजी रोटी का संकट टल सके। मजदूरों को काम देने के लिेए 25 अलग-अलग के काम शुरु किए जाएंगे और कौशल के हिसाब से लोग काम कर सकेंगे।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैंने मीडिया में उन्नाव जिले की एक खबर देखी थी, जिसमें एक क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन हुए श्रमिक भाईयों ने अपने कौशल का इस्तेमाल करते हुए रंगाई-पुताई कर उस स्कूल का हुलिया बदल दिया। उससे मुझे आइडिया मिला, वहीं से इस योजना (गरीब कल्याण रोजगार अभियान) का जन्म हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है, आज गरीब के कल्याण के लिए, उसके रोजगार के लिए बहुत बड़ा अभियान शुरू हुआ है।