Home अपना उत्तराखंड देहरादून प्रदेश में इस वर्ष निजी स्कूल नहीं बढ़ा पाएंगे फीस।

प्रदेश में इस वर्ष निजी स्कूल नहीं बढ़ा पाएंगे फीस।

801
SHARE

कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। देशभर में सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं, और ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है।

 

 

वहीं लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रदेश में आगामी शैक्षणिक सत्र में कोई भी निजी स्कूल फीस में वृद्धि न करे ये आदेश जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि फीस एक्ट नहीं होने की वजह से निजी स्कूल किसी न किसी वजह से हर वर्ष फीस में बढ़ोत्तरी कर देते हैं, लेकिन इस साल अब कोई भी निजी स्कूल फीस नहीं बढ़ाएगा, जिसके आदेश जल्द शिक्षा सचिव द्वारा जारी कर दिए जाएंगे।

 

 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद हैं, बाजार बंद होने के चलते छात्रों को किताबें भी नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में पंचायत और निकाय प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में बच्चों को चिन्हित कर उनके लिए किताबें लाने की छूट देने पर विचार किया जा रहा है। मंत्री ने शिक्षा सचिव से इस पर फार्मूला तैयार करने को कहा है।