Home उत्तराखंड प्रदेश में आज 8 कोरोना पॉजिटिव, बढ़कर संख्या हुई 104।

प्रदेश में आज 8 कोरोना पॉजिटिव, बढ़कर संख्या हुई 104।

3277
SHARE

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने 3 बजे तक का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है, जिसके अनुसार प्रदेश में आज 8 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। आज बागेश्वर जिले से 2, चमोली से 1, नैनीताल से 2,पौड़ी गढ़वाल से 1, ऊधमसिंहनगर से 2 केस सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 104 हो चुकी है, जिसमें से 52 मरीज ठीक हो चुके हैं, इस आधार पर अब प्रदेश में 51 एक्टिव केस हैं। जबकि प्रदेश में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 415 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 792 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश में अब तक 12242 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वहीं 1456 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

प्रदेेश में अब तक 50 प्रतिशत मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक टेस्ट किए गए सैंपलों में से 0.84 सैंपलों की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई है। प्रदेश में 1522837 लोग आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड़ कर चुके हैं।

जिलेवार स्थिति-

प्रदेश में अब तक अल्मोड़ा जिले से 2, बागेश्वर से 2, चमोली से 1, देहरादून से 47, हरिद्वार से 7, नैनीताल से 18,  पौड़ी से 3, ऊधमसिंहनगर से 22,  उत्तरकाशी से 2 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं ठीक हो चुके मरीजों में 1 अल्मोड़ा जिले से, 28 देहरादून, 7 हरिद्वार, 10 नैनीताल, 1 पौड़ी, 5 ऊधमसिंहनगर जिले के हैं।