Home अपना उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल पौड़ी डीएम ने खिर्सू में तैयार कराया पहाड़ी होम स्टे, पर्यटक पहाड़ी...

पौड़ी डीएम ने खिर्सू में तैयार कराया पहाड़ी होम स्टे, पर्यटक पहाड़ी व्यंजनों का उठा सकेंगे लुफ्त।

791
SHARE

उत्तराखंड के पहाड़ों से लगातार पलायन जारी है, साल दर साल गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं। सरकार ने पलायन को रोकने के लिए होम स्टे योजना लेकर आई, वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों की परंपरागत छानियों को होम स्टे योजना के तहत जोड़ने की योजना बना रही है। कई लोगों ने सरकार की इस योजना को हाथों-हाथ लिया और अपने परंपरागत घरों को होम स्टे के तहत पर्यटकों आवास गृह के रूप में तब्दील किया।
वहीं अब इस होम स्टे योजना की पहल को आगे बढ़ाने के लिए पौड़ी जिलाधिकारी धीरज गबर्याल ने उत्तराखंड की परंपरागत पहाड़ी आवासीय शैली को संजोते हुए देश व दुनिया से आने वाले पयटकों के लिए ठहरने व परंपरागत भोजन का लुफ्त उठाने के लिए पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू में पहाड़ी शैली में होम स्टे तैयार कराया है। इस होम स्टे में पहाड़ी परंपरागत शिल्प शैली की नक्काशी के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं भी दी गई हैं, होम स्टे को स्थानीय महिला समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है। यहां आने वाले सैलानियों को पहाड़ी रीति-रिवाज व लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी साथ ही वह पहाड़ी व्यंजनों का लुफ्त भी उठा सकेंगे।
दीनदयाल होम स्टे योजना में कोई भी व्यक्ति मकान को होम स्टे में पंजीकृत कर सकता है, और इसे पर्यटक आवास गृह के रूप में प्रयोग में ला सकता है।