Home उत्तराखंड कर्णप्रयाग-कपीरी मोटर मार्ग पर पत्थरों की चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त,...

कर्णप्रयाग-कपीरी मोटर मार्ग पर पत्थरों की चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त, यात्री सुरक्षित।

871
SHARE

उत्तराखण्ड में भारी बारिश के चलते कई सामान्य जन-जीवन पर व्यापक असर पड़ा है। रुद्रप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही हुई है, तो वहीं बीती रात देहरादून में कई लोगों के घरों में पानी भर गया। सोमवार को बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से कई जगह बंद हो गया है। जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ हाईवे लामबगड़, पागलनाला, भनेरपाणी, क्षेत्रपाल, पीपलकोटी में मलबा आने से बंद हो गया है। वहीं मंडल-गोपेश्वर मार्ग देवलथार में अवरुद्ध पड़ा है।

वहीं कर्णप्रयाग-कपीरी सड़क मार्ग पर सुबह चट्टान टूटने से एक कार पत्थर की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि इस समय कार में 3 लोग सवार थे और तीनों लोग सुरक्षित हैं। पत्थरों की चपेट में आई कार को हुए नुकसान से अंदाजा लगया जा सकता है कि इस कितना बड़ा हादसा रहा होगा। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

वहीं भूस्खलन के चलते शनिवार को गौरीकुंड से आधा किमी. पहले पैदल मार्ग अवरुद्ध हो गया था। जिस कारण यात्रा रुकी हुई थी। आज सुबह से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। जिससे आज तीसरे दिन केदारनाथ यात्रा सुचारू हो पाई है।