Home खास ख़बर पहाड़ की इस बेटी का हुआ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए...

पहाड़ की इस बेटी का हुआ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन

634
SHARE

उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नही है,जरूरत है तो इन प्रतिभाओं को सही मंच मिलने की मंच मिलते ही समय-समय पर यह अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाते रहे हैं।ऐसी ही एक प्रतिभा चमोली जिले की शिवानी बिष्ट का चयन पंजाब के संगरुर में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए हुआ है।उत्तराखंड के पहाड़ो में अपना जीवन जीने वाली शिवानी अब राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।शिवानी सीमांत विकास खंड थराली के गुडम स्टेट गांव की रहने वाली है और वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तलवाड़ी में कक्षा 11 में पढ़ती हैं।अभी हाल ही में शिवानी ने राज्य स्तर की लंबी कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसमें वो प्रथम स्थान पर रही थी, इस प्रदर्शन के बाद उनका चयन राष्ट्रीय खेलों के लिए हुआ है।शिवानी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की एक प्रतिभाशाली लड़की है, उनके पिता सीमा सड़क संगठन में प्रतिदिन मिलने वाली आय पर कार्य करते हैं वही उनकी माँ गृहणी हैं।शिवानी के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने से उनके परिवार वाले तो ख़ुश हैं ही साथ ही पूरे गांव और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी शिवानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।