Home उत्तराखंड रामनगर- अब दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को मोबाइल वैन के माध्यम से...

रामनगर- अब दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को मोबाइल वैन के माध्यम से मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं।

744
SHARE

रामनगर के दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों को गांव के पास ही चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। शुक्रवार को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के एमएस डॉ. मणिभूषण पंत ने ई-चिकित्सा मोबाइल वैन जनता को समर्पित की। एमएस डॉ. मणिभूषण पंत ने बताया कि यह मोबाइल वैन अस्पताल के सर्विस प्रोवाइडर द्वारा शर्तो के अनुसार देनी थी। जिसके बाद यह जिले के दूरस्थ क्षेत्रो में जाकर लोगों को चिकित्सीय सुविधाएं देगी। इस महीने यह रामनगर और कोटाबाग क्षेत्र में रहेगी। इस वैन में एक्स-रे के साथ ही पैथोलोजी की सुविधाएं मिलेंगी। वैन में एक महिला और एक पुरुष डॉक्टर रहेंगे, जो गर्भवती महिलाओं के साथ ही बच्चों पर फोकस करेंगे। मालधन चौड़ सहित दूरदराज के ग्रामीणों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।