Home उत्तराखंड नैनीताल- 21 सितंबर से 9 से 12 वीं तक के बच्चों को...

नैनीताल- 21 सितंबर से 9 से 12 वीं तक के बच्चों को स्कूल आने की मिलेगी इजाजत लेकिन…

1658
SHARE

राज्य सरकार द्वारा जारी की गई अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार 21 सितंबर से स्कूल, 50 प्रतिशत तक टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को तक स्कूलों में बुला सकते हैं। इसके अलावा कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्र अपने स्कूलों में शैक्षणिक कार्यों की सलाह लेने के लिए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए अभिभावकों से लिखित रूप में परमिशन जरूरी होगी।

नैनीताल जिले में डीएम सविन बंसल ने इसको लेकर स्थिति साफ कर दी है, उन्होंने कहा है कि अभिभावकों की अनुमति के बाद ही कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को स्कूल आने की इजाज़त मिलेगी, इसके लिए स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों पर किसी भी प्रकार का दबाव नही बनाएंगे। डीएम संविन बंसल के मुताबिक सभी स्कूलों कॉलेज शिक्षण और कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बन्द ही रहेंगे, इसके बाद केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ही निर्दशों का पालन किया जाएगा।

सरकार ने हालांकि 21 सितंबर से स्कूलों में शैक्षणिक कार्य के लिए बच्चों के स्कूल आने की इजाजत दी है, लेकिन अभिभावकों के मन में कोरोना को लेकर डर व्याप्त है और ऐसी संभावना कम ही है कि कोई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजे।