Home खास ख़बर नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होते ही असम में विरोध

नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होते ही असम में विरोध

563
SHARE

12 घंटे तक चली लंबी बहस के बाद लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित हो गया। लोकसभा में पास होने के बाद असम में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।असम में ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) ने डिब्रूगढ़ में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान वहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने टायर भी जलाए।इसके अलावा इस विधेयक के पास होने के खिलाफ नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (NESO) और ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) ने 12 घंटे का बंद भी बुलाया है।जिसके बाद गुवाहाटी में मंगलवार को दुकाने नहीं खोली गईं। नागरिकता संशोधन विधेयक सोमवार देर रात 12 बजे लोकसभा में पारित हुआ। मैराथन 12 घंटे चली बहस के बाद हुए मतदान में विधेयक के पक्ष में 311 जबकि विरोध में 80 वोट पड़े।अब यह विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा।सोमवार रात लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पास होने के बाद असम में विरोध शुरू हो गया है।डिब्रूगढ़ में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ ऑल असम स्टूडेंट यूनियन ने विरोध किया।इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (NESO) और ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन ने असम में 12 घंटे का बंद भी बुलाया है।