Home Uncategorized मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखण्ड शासन अलर्ट पर।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखण्ड शासन अलर्ट पर।

729
SHARE

प्रदेश के चारधाम समेत राज्य के सभी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते अब प्रदेशभर में भीषण ठंड पड़ रही है।कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आज ज्यादातर इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन के आसार जताए हैं।
मौसम विभाग की भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के बाद उत्तराखंड शासन अलर्ट हो गया है, कई जिलों में आज भी कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिये है, ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था, रैन बसेरों की व्यवस्था, साथ ही जिन इलाकों में सड़कों के बंद होने की घटनाएँ ज्यादा होती है वहां सड़क खोलने के लिए मशीनों को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं, अत्यधिक बर्फबारी के कारण जिंन गांवों से सम्पर्क टूटने की आशंका रहती है वहां खाद्यान की व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओँ को दुरूस्त करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी इस मौसम में होने वाली बीमारियों को ध्यान में रखते हुए उचित प्रबंध कर अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।