Home अपना उत्तराखंड हरिद्वार रूड़की- महिला ने खुद को आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास।

रूड़की- महिला ने खुद को आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास।

1507
SHARE
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और इससे निपटने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। जिसके तहत देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है, लॉकडाउन के कारण कई लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है। दैनिक मजदूर लॉकडाउन में सबसे अधिक प्रभावित नजर आ रहा है। जिससे उन्हें भुखमरी जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसा ही एक मामला भगवानपुर थाने के ग्राम चोली शाहबुद्दीनपुर में सामने आया है, जहां एक महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसने पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा दिया। आग लगाने का कारण लॉकडाउन के बीच पैसा ना होने और खाने पीने की दिक्कत होने के कारण ग्रह क्लेश बताई जा रही है। फिलहाल महिला की हालत को नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि उक्त महिला का पति दैनिक मजदूर है, और रोज मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है लेकिन लॉकडाउन के कारण मजदूरी ना मिलना और घर में खाने पीने की दिक्कत होने के कारण पति पत्नी के बीच कहासुनी हुई और इस ग्रह कलेश के चलते पत्नी ने अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा ली। आनन-फानन में महिला को 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
महिला के पति ने बताया कि घर में खाने-पीने का सामान न होने के कारण पत्नी से उसकी बहस हो गई थी। लॉकडाउन में उसके बच्चे भूखे मर रहे हैं, जिससे बच्चों की मां काफी परेशान थी, और इस कारण उसने अपने-आप को आग लगा ली।