Home उत्तराखंड अब देहरादून में व्यापारी वर्ग ने की लॉकडाउन की मांग।

अब देहरादून में व्यापारी वर्ग ने की लॉकडाउन की मांग।

740
SHARE

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है, अब रोजाना 1000 से अधिक नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। वहीं देहरादून में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, यहां सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब व्यापारी वर्ग भी चिंतित नजर आ रहा है, व्यापारी वर्ग ने साप्ताहिक लॉकडाउन या फिर कुछ दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन की मांग रखी है। सोमवार को दून उद्योग व्यापार मंडल की बैठक हुई जिसमें कई व्यापार मंडल इकाइयों ने पूर्ण लॉक डाउन की मांग उठाई, हालांकि कई व्यापारी नेताओं ने इसका विरोध किया और कहा कि यदि आंशिक लॉकडाउन किया जाता है, तो वह समर्थन करेंगे पर पूर्ण लॉकडाउन जायज नहीं है। जिसके बाद दून उद्योग व्यापार मंडल ने अगले 3 शनिवार- रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया है।

व्यापारियों ने बाजार खुलने के समय को भी कम करने की मांग की है, बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे, बाजार पूर्व की भांति 5:00 बजे बंद हो जाए इसका प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जा रहा है, ताकि इस पर जल्द निर्णय लिया जा सके। व्यापारियों ने साप्ताहिक लॉकडाउन में दूध की दुकानें भी सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक खोलने का प्रस्ताव रखा है। बैठक में व्यापारियों में कई मुद्दों पर सहमति बनी है, जिसमें आने वाले 3 शनिवार पूर्ण बंदी होनी चाहिए और किसी भी तरह का व्यापार एवं आवाजाही नहीं होनी चाहिए। शनिवार- रविवार को कर्फ्यू की तर्ज पर सख्त लॉकडाउन होना चाहिए, दूध की दुकान भी सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक ही खुलने की अनुमति मिले। बाजारों में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया दोबारा शुरू होनी चाहिए, व्यापारी अपने-अपने बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर आएंगे साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग सभी दुकानदारों के लिए आवश्यक होगा। बाजार खुलने का समय 5:00 बजे तक किए जाने की प्रशासन से अपील की जाएगी, अब देखना होगा व्यापारियों की मांग पर प्रशासन क्या फैसला लेता है।