Home खास ख़बर क्या देश में लागू होगा लॉकडाउन 4.0 ? प्रधानमंत्री आज देश को...

क्या देश में लागू होगा लॉकडाउन 4.0 ? प्रधानमंत्री आज देश को करेंगें संबोधित।

821
SHARE

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है, आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे।

लॉकडाउन के बाद ये चौथी बार है जब प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे। अब सभी के मन में एक सवाल भी तैरने लगा है कि क्या पीएम मोदी एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाने यानि की लॉकडाउन- 4.0 लागू करेंगे या लॉकडाउन खत्म करने का ऐलान करेंगे ? इन सवालों का जवाब तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के बाद ही मिल पाएगा।

लेकिन सोमवार को प्रधानमंत्री की राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने रेड जोन एरिया सख्ती जारी रखने की मांग की है, जबकि ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की मंजूरी की मांग भी की है।

वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने और छूट देने को लेकर राज्य सरकार पर जिम्मेदारी छोड़ सकते हैं। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन-4 लागू हो लेकिन लोगों को छूट भी दी जाए।