Home खास ख़बर केरल से 177 प्रवासियों को ले उड़ा रील लाइफ का विलेन।

केरल से 177 प्रवासियों को ले उड़ा रील लाइफ का विलेन।

1085
SHARE

सोनू सूद इस समय प्रवासी मजदूरों की सेवा में जी-जान से जुटे हुए हैं और उनके इसी सराहनीय काम ने उन्हें आम लोगों की नजरों में सुपरहीरो बना दिया है। महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की उन्होंने जिम्मेदारी ले ली, और अपने इस काम को वह बखूबी निभा रहे हैं। घर लौटने का महीनों से इंतजार कर रहे इन लाचार लोगों के लिए केवल बसों का ही इंतजाम नहीं कर रहे सोनू सूद बल्कि रास्ते में उनके खाने-पीने की व्यवस्था के साथ उन्हें वहां से भेज रहे हैं। जाहिर सी बात है कि जिनके लिए वह ऐसा कर रहे हैं उनके लिए वह किसी भगवान से कम नहीं। भारत में इस समय सोनू सूद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके फैंन उनके लिए तरह- तरह पोस्ट शेयर कर रहे हैं। मंजय कुमार नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर एक टिकटॉक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोनू सूद को शेर बताया है।

सोनू सूद ने अब हवाई जहाज से 177 लड़कियों को उनके घर तक पहुंचाया है। केरल के एर्नाकुलम की एक सिलाई फैक्ट्री में काम करने वाली उड़ीसा की 177 लडकियां लॉकडाउन के बाद वहां फंस गई थी, वहां परेशान हो रही लड़कियों ने किसी तरह से सोनू सूद तक अपनी बात पहुंचाई और मदद मांगी। जिसके बाद सौनू ने इन्हें निकालने का तरीका खोजा। लडकियों की परेशानी का पता चलने पर सोनू सूद ने केरल सरकार से संपर्क साधा और कोच्चि भुवनेश्वर हवाई अड्डे को संचालित किए जाने की अनुमति मांगी, सरकार से अनुमति मिलने के बाद सोनू सूद ने इन सभी लड़कियों को एयरलिफ्ट कर विशेष विमान से बेंगलुरु लाया गया और यहां से उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर ले जाया गया, जहां से वह अपने घरों को गई। सोनू सूद के इन कार्यों की सोशल मीडिया पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं, उड़ीसा की 177 लड़कियों को लाए जाने पर एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है –

https://twitter.com/virende87654321/status/1266584906123051011?s=20