Home उत्तराखंड 11 व 12 अगस्त दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, लेकिन नहीं होंगे...

11 व 12 अगस्त दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, लेकिन नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम।

692
SHARE

आज जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है, इस साल अष्टमी तिथि 11 और 12 अगस्त दो दिन तक रहेगी। इसलिए कुछ जगहों पर मंगलवार तो कहीं बुधवार को जन्माष्टमी मनायी जाएगी। जन्माष्टमी का पर्व इस बार खास भी है, क्योंकि 27 साल बाद एक बेहद अद्भुत संयोग बन रहा है। 1993 के बाद जन्माष्टमी पर पहली बार बुधाष्टमी और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं।12 अगस्त को अष्टमी तिथि सूर्योदयकाल से शुरू होकर दिन में 11:16 मिनट तक ही रहेगी। 11 और 12 अगस्त दोनों ही दिन अष्टमी तिथि के चलते जन्माष्टमी का व्रत और पर्व मनाया जाएगा। हालांकि, मध्यरात्रि के समय अष्टमी तिथि केवल 11 तारीख को ही उपस्थित रहेगी, इसलिए इस दिन जन्माष्टमी व्रत का विशेष महत्व रहेगा।

वहीं कोरोना काल के चलते देहरादून में इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर तो खुलेंगे, लेकिन वहां श्रद्धालु प्रवेश नहीं कर पाएंगे। केवल पंडितों द्वारा ही पूजा की जाएगी। लोग घरों में रहकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाएंगे। देहरादून जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना काल के कारण मंदिर तो खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालु नहीं आ सकेंगे। वह घरों में ही रहकर पूजा-अर्चना करेंगे, वह घरों में ही रहकर पूजा-अर्चना करेंगे। शहर के प्रमुख मंदिरों व चौराहों पर होने वाली भव्य जन्माष्टमी  पूजा, झांकी व भोज के कार्यक्रम भी नहीं होंगे।