Home अपना उत्तराखंड नैनीताल जानिए विपक्षी दलों को किसने कहा शेर की खाल में छुपे भेड़िए।

जानिए विपक्षी दलों को किसने कहा शेर की खाल में छुपे भेड़िए।

508
SHARE

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया और समर्थन में निकलने वाली पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्षियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी सहित सीएए का विरोध कर रहे सभी विपक्षी दल शेर की खाल में छुपे भेड़िए हैं, इन्हें पहचानने की जरूरत है यह देश में माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, लिहाजा जनता को भी अब समझ में आने लगा है कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट देश के हित के लिए बनाया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह घर-घर जाकर लोगों को विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों के प्रति सचेत करें। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन तलाक कानून को लेकर भी जनसभा में कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि शाहबानो द्वारा सुप्रीम कोर्ट से तीन तलाक केस जीतने के बावजूद भी उस समय के कमजोर और बुजदिल प्रधानमंत्री द्वारा संविधान में संशोधन कर तुष्टीकरण की राजनीति की, लेकिन वर्तमान में नरेंद्र मोदी सरकार ने मजबूत इरादों के साथ तीन तलाक बिल लाकर उसे कानूनी अमली जामा पहनाया है।