Home खास ख़बर कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए भारत सरकार ने ब्रिटेन आने-जाने...

कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए भारत सरकार ने ब्रिटेन आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स 7 जनवरी तक बंद।

623
SHARE

कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए भारत सरकार पहले ही सतर्क हो गई है। भारत सरकार ने भारत से ब्रिटेन आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध 7 जनवरी 2021 तक बढा दिया है। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि ब्रिटेन आने जाने वाली फ्लाइट्स पर अस्थायी प्रतिबंध 7 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। पिछले सप्ताह ही भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स को 31 दिसंबर तक बंद कर दिया था। सरकार ने बताया था कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से भारत आने वाले सभी यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है।

वहीं सरकार ने बताया है कि देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के कुल 20 मामले सामने आ चुके हैं। ये वही स्ट्रेन है जो सितंबर में ब्रिटेन में सामने आया था। इन 20 में से 8 केस दिल्ली के लैब ने रजिस्टर किए हैं। बेंगलुरू की लैब में 7 मामले रिपोर्ट हुए हैं।