Home उत्तराखंड अब आईआईपी देहरादून में भी हो सकेगी कोरोना जांच।

अब आईआईपी देहरादून में भी हो सकेगी कोरोना जांच।

878
SHARE

देहरादून में स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में भी कोरोना जांच हो सकेगी। संस्थान में आज प्रयोगशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया। अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य युगल किशोर पंत तथा आईआईपी के निदेशक अंजन राय ने संयुक्त रूप से इस प्रयोगशाला का शुभारंभ किया। देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज के बाद आईआईपी में लैब स्थापित होने से कोरोना टेस्ट अधिक हो सकेंगे।

प्रयोगशाला के बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक अंजन राय ने कहा कि कोविड-19 की जांच हेतु BSL-2 प्रयोगशाला एक महत्वपूर्ण इकाई है, जिसके आरम्भ होने से राज्य में कोविड-19 की जांच का कार्य अधिक तेजी से हो पायेगा। पहले सप्ताह में रोजाना 50 सैंपल की जांच हो पाएगी तथा एक सप्ताह के बाद रोजाना 100 सैंपल की जांच शुरू हो जाएगी।

स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत ने कहा कि आईआईपी में लैब स्थापित हो जाने से सैंपल जांच की रफ्तार बढ़ेगी और अन्य प्रयोगशालाओं में सैंपल जांच हेतु दबाव में कमी आएगी। अपर सचिव ने कहा कि यह प्रयोगशाला अन्य संचारी रोग डेंगू, एच1, एन1 व अन्य विषाणु जनित रोगों की जांच हेतु भी उपयोगी साबित होगी।