Home खास ख़बर इस खिलाड़ी के नाम हुआ यह अनूठा रिकार्ड़ दर्ज

इस खिलाड़ी के नाम हुआ यह अनूठा रिकार्ड़ दर्ज

547
SHARE

भारत व श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच पुणे में खेला गया। जहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रिषभ पंत को ड्रॉप कर अंतिम ग्यारह में संजू सैमसन को मौका दिया। संजू सैमसन इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से कोई खास कमाल तो नही दिखा पाए, लेकिन उनके नाम एक अनूठा रिकार्ड़ जरूर दर्ज हो गया। संजू सैमसन भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपना दूसरा मैच खेलने के लिए सबसे ज्यादा मैचों का इंतजार किया। संजू सैमसन ने भारत के लिए अपना पहला टी 20 मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2015 में खेला था। उन्होंने साल 2015 से लेकर साल 2020 में श्रीलंका के खिलाफ खेले अपने दूसरी टी-20 मैच के बीच में कुल 73 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच मिस किए। इससे पहले ये रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम पर था जिन्होंने 2012 से 2018 के बीच 65 मैच मिस किए थे और फिर उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला।संजू सैमसन द्वारा घरेलू सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन किए जाने के बाद उन्हें टीम में आजमाए जाने की मांग उठी। उन्हें पिछली कुछ सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा जरूर बनाया गया, लेकिन अंतिम ग्यारह में उन्हें जगह नहीं मिल पा रही थी। श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच में उनका ख्वाब पूरा हुआ और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल ही गई।