Home उत्तराखंड कोचिंग सेंटर संचालक की अनुमति के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध करेगी...

कोचिंग सेंटर संचालक की अनुमति के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध करेगी सरकार।

780
SHARE

कोचिंग सेंटर संचालकों पर कोरोना की दोहरी मार पड़ी है कोरोना संकट के चलते कोचिंग सेंटर मार्च से ही बंद है, जिसके चलते कोचिंग सेंटर संचालक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कई कोचिंग सेंटर संचालक किराए के भवनों में अपना सेंटर चला रहे थे जिन का किराया देना भी उन पर बकाया है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे कोचिंग संचालकों ने बुधवार को भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के नेतृत्व में सचिवालय में मुख्य सचिव ओमप्रकाश से मुलाकात की मुख्य सचिव से उन्होंने कोचिंग सेंटर संचालन की छूट दिए जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि संचालक केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक 25% क्षमता पर सेंटर चलाने के लिए तैयार है।

वही मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस दौरान कहा कि अभी केंद्र सरकार की गाइड लाइन में कोचिंग सेंटर संचालन की अनुमति नहीं है लेकिन फिर भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के हित में एवं कोचिंग सेंटर संचालकों की समस्याओं पर विचार किया जाएगा इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से केंद्र प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेंटर्स को संचालित किए जाने का अनुरोध किया जाएगा।