Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखंड पुलिस के जवान ने गाना गाकर की लॉकडाउन का पालन करने...

उत्तराखंड पुलिस के जवान ने गाना गाकर की लॉकडाउन का पालन करने की अपील।

891
SHARE

कोरोना महामारी से बचाव व इसे फैलने से रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है।लॉकडाउन को सफल करने और कोरोना को मात देने के लिए पुलिस लगातार डटी हुई है। उत्तराखंड पुलिस लोगों को ना केवल लॉकडाउन का पालन करवा रही है बल्कि लोगों की मदद भी कर रही है। पुलिस लोगों को खाने-पीने की सामग्री भी उपलब्ध करा रही है।

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने विभिन्न प्रयोग भी किए हैं। इस बीच उत्तराखंड पुलिस के जवान गजेन्द्र चौहान द्वारा गाया गया एक गाना लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है। यह गाना लोगों के दिलों को छू रहा है, इस गाने के जरिए उन्होंने यह बताने का प्रयास किया है कि क्स तरह से पुलिस दिन-रात आपकी सेवा में लगी है। अपनी जान हथेली पर लेकर पुलिस काम कर रही है, घर खाना खाने भी नहीं जा पा रही है।

Uttarakhand Police के जवान गजेन्द्र ने कोराना वायरस के खिलाफ जंग में लोगों से की यह अपीलकोरोना वायरस के खिलाफ जंग में…

Posted by Uttarakhand Police on Wednesday, April 22, 2020

उन्होंने कोरोना के खतरे से लेकर ड्यूटी पर डटे जवानों की पीड़ा को भी गाने के जरिए पेश किया है। उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर इस गाने को पब्लिश किया है, सोशल मीडिया पर यह गाना खूब वायरल हो रहा है।