Home उत्तराखंड नए साल में रोजगार का मौका, युवा इन परीक्षाओं की करें तैयारी।

नए साल में रोजगार का मौका, युवा इन परीक्षाओं की करें तैयारी।

594
SHARE

नए वर्ष में अधीनस्थ चयन आयोग उत्तराखण्ड में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। आयोग ने नए साल के लिए लिखित परीक्षाओं का कलेंडर जारी किया है। इनमें एलटी शिक्षक के पदों की परीक्षा अप्रैल में प्रस्तावित है। चयन आयोग द्वारा 2020 में 4589 पदों की विज्ञप्ति जारी की थी, कोविड-19 के कारण 942 पदों की परीक्षाएं आयोजित हो पाई है। आयोग की ओर से साल में औसतन 20 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। विभिन्न विभागों से मिले प्रस्ताव के आधार पर 2500 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी है। वर्ष 2021 में छह हजार से अधिक पदों की परीक्षाएं ली जानी है। आयोग की ओर से ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन परीक्षाएं भी शुरू की गई है। इससे भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी।

आयोग ने नए साल में छह महीने के लिए लिखित परीक्षाओं का कलेंडर जारी किया है। जिसमें परीक्षाएं की तिथि प्रस्तावित की गई। एलटी शिक्षकों के 1431 पदों की परीक्षा अप्रैल में ऑफलाइन होगी। आबकारी एवं प्रवर्तन सिपाही के 127 पदों की परीक्षा 10 जनवरी, कनिष्ठ अभियंता के 252 पदों की 10 जनवरी होगी। वहीं, मार्च में लेखा लिपिक के 142 पदों और वैयक्तिक सहायक के 158 पद, कनिष्ठ सहायक के 746 पदों की मई, स्नातक स्तरीय 854 पदों की मई और वन दरोगा के 316 पदों की भर्ती परीक्षा जून में प्रस्तावित की गई है।