Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा 1 जुलाई से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुला जागेश्वर धाम, आज डीएम ने...

1 जुलाई से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुला जागेश्वर धाम, आज डीएम ने व्यस्थाओं का लिया जायजा।

1066
SHARE

लॉकडाउन के बाद 1 जुलाई से जागेश्वर धाम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। पहले दिन यहां 68 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए सभी को थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद मंदिर में प्रवेश दिया गया। एक दिन में 100 श्रद्धालुओं को जागेश्वर धाम में दर्शन करने की इजाजत दी गई है। हालांकि अभी केवल अल्मोड़ा जिले के श्रद्धालुओं को ही जागेश्वर धाम जाने की इजाजत दी गई है, वहीं ऑनलाइन पूजा भी जारी है।

आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जागेश्वर मंदिर पंहुचकर वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले श्रदालुओं को दर्शन के लिए कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुये मंदिर में दर्शन के लिए आने वालेे सभी लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करायें साथ ही मास्क अवश्य पहने हों। उन्होने कहा कि श्रदालुओं का बैरियर पर ही पूर्ण डाटा रखा जाय साथ ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाय, और बिना लक्षण वाले लोगों को ही दर्शन की अनुमति दी जाय। इस दौरान उन्होने मन्दिर परिसर का भ्रमण किया और परिसर मे कराये जाने वाले कार्यो कों जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।