Home उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस बल में एकरूपता लाने के लिए ये...

डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस बल में एकरूपता लाने के लिए ये बड़ा फैसला।

692
SHARE

उत्तराखण्ड पुलिस के निरीक्षक से आरक्षी तक सभी पुलिसकर्मी कमीज के बायें बाजू पर उत्तराखण्ड पुलिस का मोनोग्राम (प्रतीक चिन्ह) धारण कर सकेंगे। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये हैं। इससे पूर्व केवल निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक स्तर के कर्मी ही मोनोग्राम लगा सकते थे। उन्होंने कहा कि क्योंकि यह उत्तराखण्ड पुलिस का प्रतीक चिन्ह है, इसलिए इसे प्रत्येक पुलिसकर्मी लगा सकता है। इससे पुलिस बल में एकरूपता भी आएगी।

वहीं पुलिस महानिदेशक 11 जनवरी से 13 जनवरी 2021 तक गढ़वाल परिक्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे। जिसके अन्तर्गत दिनांक 11 जनवरी को जनपद टिहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी तथा 12 जनवरी को जनपद चमोली एवं रूद्रप्रयाग एवं दिनांक 13 जनवरी को श्रीनगर में पुलिस कर्मियों एवं आम जन के साथ वार्ता करेंगे। साथ ही जनपदीय पुलिस के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।