Home खास ख़बर देश में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, 775...

देश में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, 775 की मौत।

586
SHARE

भारत ने पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52123 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 775 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ अब भारत में संक्रमण के कुल मामले 15 लाख 83 हजार 792 हो गए हैं। जिनमें से 5 लाख 28 हजार 242 सक्रिय मामले हैं और 10 लाख 20 हजार 582 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की कुल संख्या 34,968 हो गई है।

यह भी पढ़ें- अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी, जानिए इस दौरान क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1 करोड़ 81 लाख 90 हजार 382 टेस्ट हो चुके हैं, 29 जुलाई को 4,46642 टेस्ट हुए। टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़ाकर 1321 कर दी गई है, जिनमें 907 सरकारी लैब और 414 निजी लैब हैं।