Home खास ख़बर दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान।

दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान।

507
SHARE

दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है, चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, तो 11 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे।चुनाव के ऐलान के साथ ही राजधानी दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है।
मतदान प्रक्रिया के चरण में 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 21 जनवरी को नाम वापस लेने के आखिरी तारीख होगी।
8 फरवरी को होने वाले मतदान में दिल्ली के 1.46 करोड़ मतदाता नई सरकार चुनेंगे।
13750 बूथों पर वोटिंग होगी और 2689 जगहों पर मतदान होगा।
90,000 कमर्चारी चुनाव प्रक्रिया में जुटेंगे और चुनाव खर्च को लेकर सख्त नियमों का पालन किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इन्हें घर से ही वोटिंग की सुविधा मिलेगी।