Home अपना उत्तराखंड देहरादून देहरादून को मिला ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा।

देहरादून को मिला ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा।

585
SHARE

देहरादून को ओडीएफ डबल प्लस घोषित किया गया है। देहरादून ओडीएफ डबल प्लस पाने वाला प्रदेश का पहला नगर निगम बन गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की दिशा में ये बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे देहरादून की रैंकिंग में भी सुधार की उम्मीद है। ओडीएफ डबल प्लस के दर्जे के साथ ही निगम को रैंकिंग में 500 अंक अतिरिक्त मिलेंगे।

दरअसल इस साल 9 से 14 जनवरी को केंद्र सरकार की टीम ओडीएफ डबल प्लस के सर्वे के लिए शहर आई थी। अपने गोपनीय सर्वे के दौरान टीम ने सार्वजनिक शौचालय और बस्तियों में बनाए गए सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया था जिसमें पाया गया था कि पूरा शहर खुले में शौच से मुक्त है।

देहरादून नगर-निगम को ओडीएफ डबल प्लस घोषित करने पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि देहरादून प्रदेश में सबसे पहले ओडीएफ डबल प्लस होने की काफी खुशी है। इससे स्वच्छता में देहरादून की रैंकिंग काफी सुधरेगी। आगे और प्रभावी तरीके से काम करने के लिए सभी का आत्म विश्वास बढ़ा है और हम स्वच्छता में और बेहतर करेंगे।