Home अपना उत्तराखंड देहरादून कोरोना से जंग में काम कर रहे कर्मचारियों को इस तरह मिल...

कोरोना से जंग में काम कर रहे कर्मचारियों को इस तरह मिल रहा लोगों का सहयोग।

1068
SHARE

कोरोना वायरस को जंग में जहां सब लोग अपने घरों में हैं, वहीं कुछ लोग इस संकट की घड़ी से देश को उबारने के लिए दिन- रात मेहनत कर रहे हैं, और अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। कोरोना वायरस के खतरे के बीच पूरी तन्मयता से काम कर रहे ऐसे योद्धाओं को सरकार ने भी कोरोना वारियर्स नाम दिया है, इन कोरोना वारियर्स के काम का लोग खूब सम्मान कर रहे हैं, ऐसी ही कुछ तस्वीरें आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामने आई हैं।

 

 

यहां राजधानी की एक कॉलोनी में लोगों ने अपने सफाई कर्मी को सम्मानित किया है। दरअसल दून के केवल विहार में अष्ट विला समिति ने अपने सफाई कर्मी लक्ष्मण के काम को लेकर निष्ठा और महामारी के दौरान भी पूरी मेहनत से काम करने के बाद उसे सम्मानित करने का निर्णय लिया, सम्मान भी ऐसा की खुद लक्ष्मण भी हैरान था। यहां लोग पहले करीब 20 से 25 मिनट तक लक्षमण के आने का इंतज़ार करते रहे उसके आते ही सबने तालियां बजाकर उसका स्वागत किया। यही नहीं फिर फूलों से उसका स्वागत हुआ और नोटों की माला डालकर लक्ष्मण का उत्साहवर्धन किया गया। लक्ष्मण ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी हुई है कि लोगों ने इस तरह उनका स्वागत किया है। वे अपने काम को ऐसे ही करते रहेंगे। अष्ट विला निवासी साधना शर्मा कहती है कि वे लोग बेहद खुश हैं कि उन्होंने ऐसा किया है।