Home उत्तराखंड रामनगर- सौर ऊर्जा से लैस हुआ कार्बेट टाइगर रिजर्व।

रामनगर- सौर ऊर्जा से लैस हुआ कार्बेट टाइगर रिजर्व।

706
SHARE

रामनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क विश्वभर के वन्य जीव प्रेमियों व पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। बड़ी संख्या में पर्यटक वन्य जीवों का दीदार करने कार्बेट पार्क आते रहते हैं। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व देश और दुनिया में बाघों के घनत्व के लिए जाना जाता है। साथ ही अब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व देश में ऐसा पहला टाइगर रिजर्व बन गया है, जहां सोलर ऊर्जा का सबसे अधिक उपयोग किया जा रहा है।

कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत पड़ने वाली 125 चौकियों में 1.5 किलोवाट के प्लांट लगाये गए हैं, जिससे अब जंगलों में भी कोर्बेट की चौकियों पर कर्मचारी पंखे और लाइट का उपयोग कर सकेंगे। साथ ही 10 सोलर पंप है 2.5 से 4 किलोवाट के लगे है। इन सोलर पंप के जरिये पानी भी निकाला जा सकेगा।

उन्होने बताया कि कॉर्बेट के 200 वन परिसर ऐसे हैं, जो सोलर फैंसड कर दिए गए हैं।साथ ही 5 गांव ईडीसी के अंतर्गत ऐसे हैं, जो पूरे गांव सोलर फैंसड किये गए हैं। इनमें स्ट्रीट सोलर लाइटें लगाई गयी हैं। उन्होंने कहा कि कार्बेट टाइगर रिजर्व देश का पहला ऐसा पहला टाइगर रिजर्व है जो इतनी बड़ी संख्या में सोलर फैसिंग लगा रहा है।