Home उत्तराखंड कांग्रेस आज फिर पहुंची राजभवन, जानिए क्या रहा कारण।

कांग्रेस आज फिर पहुंची राजभवन, जानिए क्या रहा कारण।

598
SHARE
उत्तराखण्ड में 16 फरवरी को सम्पन्न हुई फॉरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है, और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सम्मुख भी यह मुद्दा उठाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से मुलाकात की और परीक्षा में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 3 साल में पहली बार हुई भर्ती प्रक्रिया में जिस तरह से धांधली सामने आई है, उससे सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं। विपक्ष चुप नहीं बैठने वाला है, आज राज्यपाल से मुलाकात की है जरूरत पड़ी तो विपक्ष सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा और सदन में भी सरकार की घेराबंदी करेगा।