Home उत्तराखंड 17 अक्टूबर से आमजन के लिए खुलेगा सिटी फॉरेस्ट आनन्द वन।

17 अक्टूबर से आमजन के लिए खुलेगा सिटी फॉरेस्ट आनन्द वन।

646
SHARE

देहरादून के झाझरा वन रेंज परिसर में विकसित किए गए उत्तराखण्ड सिटी फॉरेस्ट आनन्द वन को 17 अक्टूबर नवरात्रि के प्रथम दिवस से आम जन के लिए खोला जाएगा। इसे नेचर एजुकेशन सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के जीव-जन्तुओं एवं वनस्पतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

सिटी फॉरेस्ट ‘आनन्द वन’ को लेकर प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 17 अक्टूबर को इस कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि जनता के लिए आनंद वन में कई सारी एक्टिविटी हैं, और वाइल्ड लाइफ की बहुत अच्छी जानकारी वहां पर दी गई है। दिलचस्प बात यह भी है कि हर आयु वर्ग के व्यक्ति सिटी फॉरेस्ट आंनद वन में मनोरंजन के साथ ही प्रकृति ओर आध्यात्म का लाभ ले सकेंगे।