सीमा पर भारतीय सेना की चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के बाद देशभर के लोगों में चीन के खिलाफ आक्रोश है। देशभर में चाइनीज प्रोडक्ट का विरोध किया जा रहा है, विरोध के दौरान राजनीतिक दलों के नेता और आम लोग जगह-जगह पर चीन के पुतले फूंक रहे हैं। शिवसैनिकों ने भी देहरादून सहित देश के विभिन्न हिस्सों में चीन का झंडा जला कर आक्रोश व्यक्त किया। लोग चीन के सामान व चीन के मोबाइल एप्लीकेशनों का भी बॉयकाट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा चाइनीज मोबाइल एप्लीकेशन की लिस्ट बनाकर इनका बॉयकाट करने की अपील की जा रही है।
MOSTLY USED CHINESE APPS IN INDIA
Uninstall this chinchowchinese apps #boycottchina & it's products #HindiCheeniByeBye pic.twitter.com/EtWgj1MGzD— Ankit Kumar (@AnkitKu74157629) June 17, 2020
भले ही जुबान से चीन के सामान का विरोध किया जाए, लेकिन रोज़ाना 80 प्रतिशत सामान चाइना का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में सिर्फ कहने भर से चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार मुश्किल लगता है, चीन का सामान की पकड़ भारत में रसोई घर से लेकर बच्चों के हाथों तक है। बाजार में चाइनीस प्रोडक्ट्स की भरमार है। स्थानीय लोगों का मानना है की चीन के सामान का बहिष्कार तभी संभव हो सकता है, जब इसको लेकर सरकार पहल करे।